स्वतंत्रता दिवस का जश्न गुरुकुलम और माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल सालीचौका में हर्षोल्लास से मनाया गया

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। 79वां स्वतंत्रता दिवस सालीचौका में बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुकुलम इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं माइलस्टोन CBSE इंटरनेशनल स्कूल (पोडार), सालीचौका में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
ध्वजारोहण समारोह
- माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण राव अनुज प्रताप सिंह एवं विनीत माहेश्वरी द्वारा किया गया।
- गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण का कार्य मिनेंद्र डागा, जितेंद्र राय, रामनारायण बड़कुर एवं थाना प्रभारी श्रीमती वर्षा धाकड़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दोनों ही स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
देशभक्ति कार्यक्रम
स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस पर विशेष प्रस्तुतियां दीं।
- देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से बच्चों ने अपनी देशभक्ति की भावना व्यक्त की।
- स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके योगदान को नमन किया गया।
- मंच पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए “एकता, समर्पण और देश सेवा” का संदेश दिया।
अतिथियों की उपस्थिति
इस मौके पर अनेक सम्माननीय अतिथि भी मौजूद रहे।
इनमें श्री वीरेंद्र चौकसे, यतींद्र शर्मा, पार्षद गणेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, आनंद गुप्ता, मनीष गुप्ता, रामदयाल पटेल, अवधेश चौकसे (पत्रकार) सहित अन्य गणमान्य नागरिक और पालकगण उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
संदेश
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि—
“स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। हमें राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभानी होगी।”