नर्मदापुरम पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर से 3.18 लाख की दिनदहाड़े लूट का किया खुलासा
चार आरोपी गिरफ्तार, 1.5 लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम।
थाना रामपुर गुर्रा पुलिस ने मात्र तीन दिनों में पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई 3,18,000 रुपये की सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों से 1.5 लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल और अन्य सामान जब्त किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 11 अगस्त 2025 को फरियादी राहुल सिंह चौहान निवासी आनंद नगर, थाना कोतवाली नर्मदापुरम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पेट्रोल पंप मैनेजर घनश्याम कुशवाह पेट्रोल-डीजल की बिक्री की राशि ₹3,18,000 और बाउचर एक बैग में रखकर रामपुर स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे।
रास्ते में रेत कटिंग नाके के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल को लात मारकर गिरा दिया और बैग में रखे नगद रुपये व बाउचर लेकर फरार हो गए।
रिपोर्ट पर थाना रामपुर गुर्रा में अपराध क्रमांक 91/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान दो संदिग्ध नाबालिग मोटरसाइकिल से नर्मदापुरम की ओर जाते दिखे, जिन्हें ट्रैक कर पकड़ा गया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में नाबालिगों ने कबूल किया कि घटना की योजना पेट्रोल पंप के ही एक अन्य कर्मचारी ने बनाई थी, जिसने उन्हें लूट के लिए बुलाया था।
उनके पास से लूट की राशि, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सुसंगत सामग्री बरामद की गई।
नाबालिगों की निशानदेही पर मुख्य षड्यंत्रकर्ता और एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
जब्त सामग्री
- नकद राशि – ₹1,50,000/-
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
- अन्य सुसंगत सामान
पुलिस की सराहनीय सफलता
पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस तेज और सटीक कार्रवाई की सराहना की है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी सुराग मिलने की संभावना है।
थाना प्रभारी रामपुर गुर्रा ने बताया कि यह सफलता पुलिस और तकनीकी टीम की सतर्कता का परिणाम है। जल्द ही शेष बरामदगी भी पूरी की जाएगी और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।