Sunil Gavaskar gift to Shubman Gill: ओवल टेस्ट में दिखा अनमोल पल, गावस्कर ने गिल को सौंपा दिल से दिया गया तोहफा

Sunil Gavaskar gift to Shubman Gill: ओवल ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद एक दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ और कप्तान सुनील गावस्कर खुद मैदान में पहुंचे और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल से मिले। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ गिल की तारीफ की बल्कि एक बेहद खास तोहफा भी उन्हें सौंपा।
गावस्कर ने दी दिल से तारीफ और की भविष्य की उम्मीद
सुनील गावस्कर ने गिल से मिलते हुए कहा कि तुमने बहुत अच्छा खेला। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि मैंने एक तोहफा पहले से तैयार कर रखा था ये सोचकर कि तुम मेरा रिकॉर्ड तोड़ दोगे पर अब ये अगली सीरीज़ के लिए लक्ष्य मानो। उन्होंने गिल को एक SG शर्ट भेंट की जो उन्हें खुद किसी ने तोहफे में दी थी। साथ ही उन्होंने गिल को एक कैप भी दी जिस पर उनका हस्ताक्षर था और बताया कि वे ये कैप बहुत ही कम लोगों को देते हैं।
A wholesome moment between Shubman Gill & Sunil Gavaskar 😍#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @ShubmanGill pic.twitter.com/2wYhLiMCAR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
गिल की कप्तानी ने जीता गावस्कर का दिल
सुनील गावस्कर सिर्फ बल्लेबाज़ी से नहीं बल्कि कप्तानी में भी गिल के फैसलों से बेहद प्रभावित नज़र आए। उन्होंने खासतौर पर उस पल का ज़िक्र किया जब गिल ने दिन की दूसरी आखिरी गेंद से ठीक पहले फील्डिंग में बदलाव किया और एक खास प्लान के तहत जैक क्रॉली को फंसाने की रणनीति बनाई। उसी समय मोहम्मद सिराज ने यॉर्कर फेंककर उन्हें बोल्ड कर दिया। इस चालाक कप्तानी को देखकर गावस्कर बोले “ऑल द बेस्ट, वह आखिरी चाल कमाल की थी।”
ओवल टेस्ट में भारत की मज़बूत पकड़
अगर मैच की स्थिति की बात करें तो भारत इस टेस्ट में फिलहाल मज़बूत स्थिति में है। इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने हैं जबकि भारत को सिर्फ 9 विकेट की ज़रूरत है। अगर भारत ये टेस्ट ड्रॉ करवा भी लेता है तो ये सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी। यानी हर हाल में टीम इंडिया के पास सम्मान बचाने और सीरीज़ बराबर करने का बड़ा मौका है।
गाबा टेस्ट की याद दिलाएगा ‘लकी जैकेट’
गावस्कर ने बातचीत के अंत में कहा कि चौथे दिन वह वही जैकेट पहनकर आएंगे जो उन्होंने गाबा टेस्ट के दौरान पहना था। यह जैकेट उनके लिए लकी माना जाता है और वह मानते हैं कि यह भारत के लिए भी शुभ रहा है। इस बयान से भारतीय फैंस के बीच उत्साह और उम्मीद दोनों बढ़ गई है।