स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अंतर्राष्ट्रीय

Donald Trump का बड़ा दावा! रूस के खिलाफ परमाणु युद्ध के लिए अमेरिका पूरी तरह तैयार

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस के साथ परमाणु युद्ध के लिए “पूरी तरह तैयार” है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “मुझे नहीं लगता कि ऐसी स्थिति में कोई जीतता है।” यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने रूस की सीमा के नजदीक परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती की है।

परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती से बिगड़े हालात

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के “भड़काऊ बयान” के जवाब में उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को “उचित क्षेत्रों” में तैनात करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, “बयान कभी-कभी ऐसे परिणाम ला सकते हैं जो कोई नहीं चाहता। उम्मीद करता हूं कि मेदवेदेव के शब्द हमें किसी विनाश की ओर न ले जाएं।”

ट्रंप और मेदवेदेव के बीच तीखी जुबानी जंग

डोनाल्ड ट्रंप ने मेदवेदेव को “रूस का असफल पूर्व राष्ट्रपति” कहा, जिसके जवाब में मेदवेदेव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “रूस हर मामले में सही है और वह अपने रास्ते पर अडिग रहेगा।” इस हफ्ते दोनों नेताओं के बीच यह जुबानी जंग तब शुरू हुई जब मेदवेदेव ने ट्रंप को चेतावनी दी कि वह रूस को अल्टीमेटम देने का खेल न खेलें।

 ट्रंप की युद्ध की तैयारी को लेकर सफाई

व्हाइट हाउस छोड़ते समय मीडिया से बातचीत में जब ट्रंप से पूछा गया कि पनडुब्बियों को कहां तैनात किया गया है, तो उन्होंने स्थान नहीं बताया लेकिन कहा कि “हमें सावधान रहना था, खतरा था, और इसलिए हमने यह कदम उठाया।” उन्होंने यह भी जोड़ा, “यह मेरे लोगों की सुरक्षा के लिए है। जब बात परमाणु ताकत की हो, तो हमें हर हाल में तैयार रहना होगा।”

कौन हैं मेदवेदेव?

दिमित्री मेदवेदेव रूस के पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने 2008 से 2012 तक सत्ता संभाली थी जब व्लादिमीर पुतिन संवैधानिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ सकते थे। इसके बाद पुतिन फिर से राष्ट्रपति बन गए और तब से अब तक सत्ता में हैं। वर्तमान में मेदवेदेव रूसी सुरक्षा परिषद में उपाध्यक्ष हैं और अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button