94वें जन्मदिन पर झूमी महफ़िल: रिटायर्ड हेडमास्टर गुरुदेव श्री हरप्रसाद चौहान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
गाडरवारा में रिटायर्ड हेडमास्टर गुरुदेव श्री हरप्रसाद चौहान का 94वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। तराना म्यूजिकल ग्रुप के सुरों ने महफ़िल सजाई, गणमान्य अतिथि हुए शामिल।

गाडरवारा (नरसिंहपुर)।
रिटायर्ड हेडमास्टर गुरुदेव श्री हरप्रसाद चौहान जी का 94वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजन में तराना म्यूजिकल ग्रुप की सुरमयी प्रस्तुति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। गीत-संगीत से सजी इस संगीतमयी शाम में भावनाओं और सम्मान का अनोखा संगम देखने को मिला।
सुरमयी शाम में बहा संगीत का मधुर प्रवाह
कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी —
- प्रेम कोरी ने गाया “बार बार दिन ये आये” और “सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं”
- राजेश बिश्नोई ने प्रस्तुत किया “ऐ मेरी जोहराजंबी तुझे मालूम नहीं”
- दारासिंह चौहान ने गाया “जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे”
- अजय चौहान (अज्जू) ने सुर लहरियों से समां बांधा “जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना”
- सुबोध श्रीवास्तव ने गाया “करूं सजनी आए ना बालम”, “प्यार हमारा अमर रहेगा” और “गोरिया रे तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव”
गीतों की यह अविरल संगीतगंगा देर तक बहती रही, और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाते रहे।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा,
कांग्रेस पार्टी सचिव अभिनव ढिमोले,
कदम वृक्ष मित्र संस्था के अजय खत्री,
जय मोहन शर्मा, कपिल शर्मा, इंजीनियर ऋषि सोनपुरे,
पूर्व पार्षद लखन पटेल, हर्ष पाठक,
श्रीकांत मिश्रा, चंद्रकांत पटेल, अभिषेक शर्मा, रामलाल साहू,
डॉ. आशुतोष मेहता, रतनदीप जायसवाल, कन्छेदी धानक,
खूबचंद कोरी, ऋषभ कोरी, श्रीमती मानकुंअर बाई विश्नोई,
सुनील बिश्नोई, तिलक चौहान, सुरभि चौहान तथा नन्ही मुन्नी अबीरा शामिल रहे।
फूलों, शुभकामनाओं और केक के साथ संपन्न हुआ समारोह
सभी अतिथियों ने श्री हरप्रसाद चौहान को फूलहार पहनाकर, तिलक लगाकर और केक काटकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
वातावरण शुभकामनाओं, संगीत और स्नेह से गूंज उठा। सभी ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं कीं।







