मुंगवानी थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम; 7 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक फरार। एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने किया खुलासा।

नरसिंहपुर।
नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश अभी जारी है।
जंगल में धमकाकर ले गए, फिर की हैवानियत
गोटेगांव एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह घटना थाना मुंगवानी के पास स्थित बकोरी गांव के समीप घने जंगल में घटित हुई।
एसडीओपी के अनुसार,
दिनांक 29 दिसंबर 2025 को एक नाबालिग बालिका और एक नाबालिग बालक जंगल की ओर घूमने गए थे। इसी दौरान वहां 7–8 उपद्रवी तत्व पहुंचे, जिन्होंने पहले दोनों को धमकाया और फिर जंगल के भीतर ले गए। आरोप है कि इनमें से तीन युवकों ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

एक महीने बाद सामने आई सच्चाई
इस जघन्य घटना की रिपोर्ट लगभग एक माह बाद 29 जनवरी 2026 को पुलिस को प्राप्त हुई। एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान कहीं भी कोई सूचना या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
एसपी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम, सभी आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के निर्देशन में जिले की विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
सभी आरोपी बालिग, एक अभी पढ़ाई कर रहा
एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि—
- सभी आरोपी बालिग हैं
- इनमें से एक आरोपी पढ़ाई कर रहा है, जबकि अन्य अपने-अपने व्यवसाय से जुड़े हैं
- कुल 7 नामजद आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं
- एक अज्ञात आरोपी की तलाश अभी जारी है
POCSO एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई
मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस द्वारा POCSO एक्ट एवं गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि ऐसे मामलों में बिना डर तुरंत सूचना दें, ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके।







