69 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन
आर्चरी मे जबलपुर को ओवरऑल चैंपियनशिप का गौरव, एवं फुटबॉल 14 वर्ष बालिका मे जनजाति कार्य विभाग प्रथम रहा

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी।
नगर में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ. सीतासरन शर्मा वर्तमान विधायक एवं(पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा) उपस्थित रहे, समारोह की अध्यक्षता माननीय पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी ने की।
विशेष अतिथियों के रूप में राहुल चौरे (भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष), डॉ. मनीष वर्मा (संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम्), श्रीमती ज्योति प्रहलादी (जिला शिक्षा अधिकारी) एवं निलेश शर्मा (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह का शुभारंभ सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ, इसके पश्चात टी.आर.एम. स्कूल के बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के दौरान सर्वप्रथम जनजातीय कार्य विभाग की 14 वर्ष बालिका वर्ग की टीम को फुटबॉल मे प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
इंदौर संभाग को द्वितीय स्थान एवं भोपाल संभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जबलपुर संभाग को आर्चरी मे ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब दिया गया।
आवास व्यवस्था में सहयोग के लिए जीनियस प्लैनेट स्कूल, एक्सीलेंस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरु नानक पब्लिक स्कूल एवं कुसुम मालपानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालकों को सम्मानित किया गया।
कंट्रोल रूम संचालन हेतु फ्रेंड्स स्कूल एवं यातायात सुविधाओं में सहयोग के लिए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, एमजीएम स्कूल एवं सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य एवं संचालकों को मंच से सम्मान प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ. मनीष वर्मा द्वारा दिया गया, जबकि आभार प्रदर्शन ज़िला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी ने किया।
समारोह का संचालन श्री डी.एन. व्यास एवं श्री अश्विनी मालवी ने किया।
इस अवसर पर शहरवासियों एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कर प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाया।