22 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या, नरसिंहपुर पुलिस ने अंधी हत्याकांड का राज खोला

रक्षा मिश्रा हत्याकांड/गाडरवारा/नरसिंहपुर। जिले की पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए उस रहस्य से पर्दा उठाया है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। ग्राम चिरहकला निवासी 22 वर्षीय युवती रक्षा मिश्रा की गुमशुदगी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए बताया कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की थी।
मामला कैसे शुरू हुआ
6 अगस्त 2025 को ग्राम चिरहकला निवासी पिता ने थाना पलोहा में अपनी पुत्री रक्षा मिश्रा के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन मामले की कड़ियां उलझी हुई थीं।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और विशेष टीम गठित की। लगातार तकनीकी जांच और पूछताछ के बाद संदेह की सुई रक्षा मिश्रा के पति नितिन दुबे (निवासी बरगी कॉलोनी, गोटेगांव) की ओर घूमी।
पति ने ही रची साजिश
पुलिस ने जब नितिन दुबे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को मायके से बहाने से बुलाकर घुमाने ले गया और रास्ते में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने शव को रायसेन जिले के सुल्तानपुर जंगल में फेंक दिया।
Also Read-गाडरवारा की महिला का कंकाल मिला, हत्या की आशंका |
चरित्र पर संदेह था वजह
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि नितिन और रक्षा की शादी को कुछ ही महीने हुए थे। नितिन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी शक ने धीरे-धीरे उसे इतना हिंसक बना दिया कि उसने अपनी ही पत्नी की जान ले ली।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले के उजागर होने से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस अमानवीय कृत्य को लेकर स्तब्ध हैं।







