मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी
हिन्दी दिवस पर गाडरवारा में सुलेख और निबंध प्रतियोगिताएं, विद्यार्थी कर सकेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन
हिन्दी दिवस पर होगी सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिताएं

गाडरवारा। स्थानीय श्री सार्वजनिक पुस्तकालय ट्रस्ट के तत्वावधान में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर एवं आसपास के विद्यालयों में सुलेख प्रतियोगिता और “आधुनिक संचार माध्यम और हिंदी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक पंडित नगेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की लेखन क्षमता, भाषाई ज्ञान और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रखी गई हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी शैक्षणिक संस्था से संपर्क कर प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
Also Read-गाडरवारा विकास से वंचित! भाजपा राज में मिला सिर्फ इंतज़ार, कब खुलेगी रेलवे की आंखें?
यह आयोजन हिंदी भाषा के महत्व और उसके प्रचार-प्रसार को नई दिशा देने का प्रयास भी है।