सरकारी गाड़ी पर ड्राइवर का रोब : नियमों की उड़ रही धज्जियां

नरसिंहपुर/गाडरवारा। सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग और नियमों की अनदेखी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। गाडरवारा तहसील और ग्राम पंचायत कौड़ियां की गलियों में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट लिखी हुई सरकारी गाड़ी (नंबर MP 04 ZE 8683) हूटर-सायरन बजाते हुए घूमती देखी गई।
गाड़ी के कांच पर “श्री शिवाय नमस्तुभ्यम” लिखा है और माथे पर “मध्य प्रदेश शासन” अंकित है। चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारी की गैरमौजूदगी में ड्राइवर खुद हूटर और सायरन बजाकर ग्रामीण इलाकों में रोब जमाता फिर रहा है। गाड़ी में काले कांच लगे होना भी सीधे तौर पर परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है।
यह पूरा घटनाक्रम कुछ पत्रकारों के कैमरे में कैद हो गया और इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDO) गाडरवारा को दी गई है।
Also Read-उज्जैन शिप्रा नदी हादसा : कार नदी में गिरी, TI अशोक शर्मा का शव मिला, SI और महिला कॉन्स्टेबल की तलाश जारी
लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर आम जनता पर छोटे-छोटे ट्रैफिक चालान काटे जाते हैं, लेकिन अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?
क्या संविधान और कानून सिर्फ गरीब जनता के लिए ही बने हैं?