हॉकी फेस्टिवल कर्नाटक 2025: इटारसी के दिव्यांश यादव की आर्मी बॉयज टीम सब-जूनियर वर्ग की विजेता

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी/कर्नाटक। कर्नाटक के कोडागु जिले के पोन्नमपेट में आयोजित एफएपी हॉकी फेस्टिवल 2025 में इटारसी के युवा हॉकी खिलाड़ी दिव्यांश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम आर्मी बॉयज बेंगलुरु को विजेता बनाने में अहम योगदान दिया।
टूर्नामेंट का आयोजन
- प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी कोडागु के तत्वावधान में 12 से 14 सितंबर 2025 तक किया गया।
- तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में 12 सब-जूनियर बॉयज टीमें शामिल हुईं।
- यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अनुभव प्राप्त करने का बड़ा मंच साबित हुआ।
दिव्यांश यादव का शानदार प्रदर्शन
हॉकी नर्मदापुरम के कोच कन्हैया गुरयानी ने बताया कि कुछ समय पूर्व ही इटारसी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिव्यांश यादव का चयन आर्मी बॉयज बेंगलुरु टीम में हुआ था।
इस टूर्नामेंट में उनकी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
संगठन ने दी शुभकामनाएं
दिव्यांश की उपलब्धि पर हॉकी नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तोमर और सचिव साजिद मलिक सहित पूरे संगठन ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निष्कर्ष
एफएपी हॉकी फेस्टिवल जैसे आयोजनों से देश के उभरते खिलाड़ियों को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है, बल्कि भविष्य में भारतीय हॉकी टीम के लिए नए सितारे तैयार करने का अवसर भी मिलता है। इटारसी के दिव्यांश यादव की यह सफलता पूरे नर्मदापुरम जिले के लिए गर्व की बात है।