हुसैन रफीक बने मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संगठन मंत्री, मिल रही बधाइयाँ

गाडरवारा। नगर के युवा अधिवक्ता एडवोकेट हुसैन रफीक को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अनुशंसा पर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के आदेश से की गई है।
प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी निजामुद्दीन कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया।
युवा नेता एडवोकेट हुसैन रफीक की संगठन में सक्रियता, निष्पक्ष कार्यशैली और पार्टी हित में लगातार योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संगठन को मजबूत बनाने की आशा व्यक्त की।
आपको बता दें कि हुसैन रफीक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट एच.वी. रफीक के छोटे पुत्र हैं। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के सभी कांग्रेसजन व समर्थकों ने खुशी जताते हुए वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।






