स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने महिंद्रा स्टील सर्विस सेंटर की पहल
सरकारी स्वास्थ्य केंद्र को 10 लाख रुपये के उपकरण दान

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
गौहरगंज। तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। गुरुवार को महिंद्रा स्टील सर्विस सेंटर लिमिटेड ने अपने सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत अस्पताल को करीब 10 लाख रुपये मूल्य के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और संसाधन प्रदान किए।
कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि इस अस्पताल पर लगभग 42 गांवों की आबादी निर्भर है। सरकार ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई बिल्डिंग तो बनाई, लेकिन आवश्यक उपकरण और संसाधनों की कमी बनी हुई थी। महिंद्रा सर्विस सेंटर का यह योगदान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में अहम साबित होगा।
सीमित संसाधनों से जूझ रहा केंद्र
स्वास्थ्य केंद्र हर माह औसतन 40 से 50 प्रसव की सुविधा देता है। लेकिन सीमित संसाधनों और उपकरणों की कमी के चलते स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
10 लाख रुपये मूल्य के उपकरण दान
कार्यक्रम में कंपनी के प्लांट हेड मुकेश यादव, कमर्शियल हेड विनीत सिंह, कृष्णा कडवेकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अस्पताल को सेमी फाउलर बेड विद मैट्रेस, पेशेंट वेटिंग चेयर, ऑटो एडजस्टेड ऑपरेशन थिएटर लाइट, टेलिस्कोपिक लेबर टेबल, हाइड्रॉलिक आईसीयू बेड, बेड साइड लॉकर तथा ईसीजी मशीन जैसे उपकरण सौंपे गए।
नागरिकों ने जताया आभार
कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। वहीं, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी महिंद्रा स्टील सर्विस सेंटर के इस योगदान का स्वागत करते हुए इसे जनहित में सराहनीय कदम बताया।