स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी, 26 सितंबर 2025* :
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विद्युत लोको शेड, इटारसी में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्युत लोको शेड के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की दो टीमों — एडमिन 11 एवं स्टाफ 11 — ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल खेल मनोरंजन नहीं था, बल्कि पर्यावरण जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाना भी था। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार, कार्यक्रम की शुरुआत सभी खिलाड़ियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर की गई। इसके उपरांत वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.एस.) श्री मुरलीधर कोरी, मंडल विद्युत इंजीनियर श्री मुफीद खान, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर श्री प्रतीक नाचनकर तथा सभी खिलाड़ियों द्वारा रेलवे यार्ड ग्राउंड, इटारसी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा मंडल विद्युत इंजीनियर श्री मुफीद खान के नेतृत्व में खेल समिति, विद्युत लोको शेड इटारसी के सहयोग से तैयार की गई थी।
मैच का रोमांचक विवरण:
मैच का टॉस समयानुसार दोपहर 14:30 बजे हुआ, जिसमें स्टाफ 11 ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।
एडमिन 11 की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 15 ओवर में 103 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टाफ 11 की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, जब गेंदबाज प्रीतेश कुमार की शानदार गेंदबाज़ी के चलते कप्तान अमर गिरी और वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक यादव का विकेट जल्दी गिर गया। लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज़ शंभू सिंह (39 रन) एवं मुरली (39 रन) ने जबरदस्त साझेदारी निभाई और 11वें ओवर में ही जीत दिलाकर एडमिन 11 को मात दी।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब भी स्टाफ 11 के खिलाड़ी को प्रदान किया गया।
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण:
मैच के उपरांत हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री मुरलीधर कोरी, श्री मुफीद खान एवं श्री प्रतीक नाचनकर को खेल समिति द्वारा स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया।
तदुपरांत विजेता स्टाफ 11 तथा उपविजेता एडमिन 11 के कप्तानों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री मुफीद खान ने आयोजन समिति, खिलाड़ियों तथा सभी वॉलंटियर्स को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य और खेल को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को भी सशक्त रूप से उजागर किया गया। विद्युत लोको शेड, इटारसी की यह पहल निश्चित रूप से अन्य रेलवे इकाइयों के लिए प्रेरणास्रोत है।