मध्य प्रदेश
स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगर पालिका टीम के साथ 230 बच्चों ने किया श्रमदान

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप – नगर पालिका परिषद मंडीदीप में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत “एक दिन एक घंटा एक साथ श्रमदान” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ताप्ती हायर सेकेंडरी स्कूल, वार्ड क्रमांक 14 में 230 से अधिक बच्चों ने नगर पालिका टीम के साथ मिलकर सड़क और चौराहे की सफाई की तथा कचरा पृथक्करण का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ. प्रशांत जैन के मार्गदर्शन में स्वच्छता संवाद आयोजित हुआ। बच्चों और नागरिकों को गीला कचरा हरे बिन, सूखा कचरा नीले बिन, जैव अपशिष्ट पीले बिन और हानिकारक कचरा काले बिन में अलग-अलग डालने के लिए प्रेरित किया गया।
“पार्षदगण, स्वच्छता निरीक्षक जावेद खान, स्वच्छता नोडल सतीश उजालिया और सहायक नोडल मयूर सहित नगर पालिका की पूरी टीम मौजूद रही।