शिक्षा/नौकरी
सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में रोजगार मेला सम्पन्न
वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी में चयनित युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। आज स्थानीय पंचायत भवन सेमरी हरचंद में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया। साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया के बाद कई युवाओं का चयन हुआ। चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए कि वे आगामी बुधवार को वर्धमान फेब्रिक्स, बुदनी पहुंचकर अपनी जॉइनिंग प्रक्रिया पूर्ण करें।
विधायक विजयपाल सिंह ने सभी चयनित युवाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना ही मुख्य उद्देश्य है।
इसे भी पढ़े-सम्मान और प्यार की अनमोल धरोहर, विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह का क्षेत्र के प्रति प्यार भरा अंदाज
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।