क्राइममध्य प्रदेश
सोहागपुर : मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। फरियादी अनिल कुशवाहा पिता चंदन सिंह निवासी बांसखापा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (MP 05 MB 3674) कीमत ₹40,000 उसके घर के सामने से चोरी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खुमान सिंह पिता बाबूजी पटेल और रामदयाल उर्फ छुटुआ पिता खुशीलाल विश्वकर्मा, दोनों निवासी सेंदरवाड़ा थाना माखननगर, को रेवाबनखेड़ी रोड, जमनी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया।
Also Read-रक्तदान की अलख जगाने वाले लक्की किशनानी को मिला जिला स्तरीय सम्मान
पुलिस ने चोरी की गई बाइक जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को न्यायालय सोहागपुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल पिपरिया भेज दिया गया।