सोहागपुर में विकास कार्यों की सौगात: सांगाखेड़ा कलाँ को दी लगभग 9 करोड़ की सौगात, विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
मोदीजी के नेतृत्व में देश को मिली नई दिशा और नई ऊर्जा : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर/नर्मदापुरम। जिले की सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांगाखेड़ा कलाँ में गुरुवार को लगभग 9 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया विधायक विजयपाल सिंह ने विधिवत भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांगाखेड़ा में प्रेम नगर सांगाखेड़ा रोड नाली एवं नव-निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि हमारे विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह जी के कुशल नेतृत्व में सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य का लोकार्पण किया जा रहा है। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश एवं ठाकुर विजयपाल सिंह के नेतृत्व में हमारा विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि की नई राह प्रशस्त कर रहे हैं। हम सब मिलकर अपने सोहागपुर क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी के ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए यह डिस्पेंसरी ग्रामवासियों को परंपरागत भारतीय चिकित्सा पद्धति के साथ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का कार्य करेगी। यह भवन न केवल इलाज का केंद्र होगा, बल्कि ग्रामीण अंचल में आयुष को बढ़ावा देने और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।
Also Read-कलेक्टर के निर्देशों के बाद एसडीएम प्रियंका भल्लवी ने विसर्जन की तैयारियों को दिया गति, सुरक्षा और सुगमता का विशेष ध्यान

इस अवसर पर पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, जनपद अध्यक्ष सावित्री परनामे, जनपद उपाध्यक्ष लालचंद यादव, जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, मंडल अध्यक्ष आरी विपिन यादव, सरपंच सांगाखेड़ा कला सावित्री बाई, रामकिशन धुर्वे सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।







