सोहागपुर में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, पुलिस की तत्परता से न्याय की उम्मीद
दबंगों का तांडव: लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला, बुजुर्ग की हालत गंभीर

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में दबंगों द्वारा एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शोभापुर क्षेत्र में सोमवार को हुई इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।
रास्ता रोककर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, ग्राम शोभापुर निवासी फुंदीलाल गुर्जर अपने पोते कृष्णकांत के साथ मोटरसाइकिल से न्यायालय सोहागपुर जा रहे थे। तभी अंजलि हार्डवेयर के सामने आरोपियों अखिलेश, भरत और छोटे साहब पुरविया ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दबंगों ने पहले बुजुर्ग को मां-बहन की गालियां दीं। जब फुंदीलाल ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
गंभीर चोटें और भोपाल रेफर
हमले में फुंदीलाल के सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें पहले नर्मदापुरम अस्पताल ले जाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें एम्स भोपाल रेफर किया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुरानी रंजिश की वजह
परिजनों ने आरोप लगाया कि अखिलेश, भरत और छोटे साहब पुरविया पहले से ही उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए इस हमले को अंजाम दिया।
पुलिस ने की तत्पर कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों अखिलेश, भरत, गोलू पुरविया, श्रवण पुरविया और छोटे साहब पुरविया के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 126(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
सोहागपुर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
परिजनों की मांग – मिले सख्त सजा
फुंदीलाल के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।