सोहागपुर में ईद मिलादुन्नबी पर मानवता की मिसाल, 10 मिनट में जुटाए 40 हजार रुपये

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज ने सोहागपुर में मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। जुलूस के दौरान न केवल धार्मिक उत्साह देखने को मिला, बल्कि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चंदा एकत्र कर सेवा का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम प्रियंका भल्लवी, तहसीलदार रामकिशोर झरवड़े, नायब तहसीलदार नीरू जैन, एसडीओपी संजू चौहान, थाना प्रभारी उषा मरावी, एसआई मेघा उदानियां और एएसआई गणेश राय ने मिलकर बेहतरीन व्यवस्था संभाली।
10 मिनट में 40 हजार जुटाए
जुलूस में शामिल मुस्लिम बंधुओं ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए राहत राशि एकत्र करने की अपील पर महज 10 मिनट में 40 हजार रुपये से अधिक जुटा लिए। यह राशि एसडीएम सोहागपुर के माध्यम से पंजाब भेजी जाएगी, ताकि पीड़ितों की मदद हो सके। कुल राशि लगभग 51 हजार रुपये तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
नेताओं और समाज का समर्थन
इस मौके पर पुष्पराज पटेल और नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय भी शामिल हुए। उन्होंने मुस्लिम समाज की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम मानवता और भाईचारे की मिसाल है।
मिठाई और फलों का वितरण
जुलूस के दौरान मिठाइयां और केले भी बांटे गए, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। बच्चे और बुजुर्ग सभी इस आयोजन का हिस्सा बने।
मुस्लिम त्यौहार कमेटी का बयान
त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष वसीम खान ने कहा— “ईद मिलादुन्नबी केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, यह मानवता की सेवा का प्रतीक भी है।” वहीं, हाजी अब्दुल रशीद हुसैनी मदरसे के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद ने मंच से लोगों को प्रेरित किया और चंदा दिलवाया।
प्रशासन की सराहना
पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई। लोगों ने एसडीएम प्रियंका भल्लवी और उनकी टीम की तारीफ की।
एकता और सौहार्द का संदेश
यह आयोजन साबित करता है कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मुस्लिम समाज की इस पहल ने पूरे क्षेत्र में एकता और भाईचारे का संदेश दिया है।