सोहागपुर : पेंशन के पैसों को लेकर बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां से की मारपीट, मामला दर्ज

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। थाना सोहागपुर क्षेत्र के ग्राम रैपुरा में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। फरियादी नरबदी बाई पति लच्छू (उम्र 60 वर्ष) ने अपने बेटे चंदू और बहू बसंती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
फरियादी के अनुसार, वह सुबह चूल्हे पर रोटी बना रही थी तभी बेटा और बहू आए और पिता की पेंशन के पैसे देने की मांग करने लगे। मना करने पर गाली-गलौज कर दी और बेटे चंदू ने बांस के डंडे से मारपीट की, जिससे नरबदी बाई को हाथ और शरीर पर चोटें आईं। बहू और बेटे ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने मारपीट और धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। घायल बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया गया।
सामाजिक पहलू
यह घटना पितृपक्ष के प्रारंभ होते ही हुई है। जब समाज अपने पूर्वजों और पितरों का श्रद्धापूर्वक स्मरण करता है, उसी समय माता-पिता के साथ ऐसा व्यवहार चिंतन का विषय है। विशेषज्ञों का मानना है कि पारिवारिक और सामाजिक जागरूकता से ही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।