मध्य प्रदेश
सोहागपुर नगर परिषद की लापरवाही: मृत गाय का बछड़ा सड़क पर पड़ा, वार्डवासी बदबू और परेशानी से बेहाल

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर।
नगर परिषद की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। अंबेडकर वार्ड में एक मृत गाय का बछड़ा कई घंटों से सड़क पर पड़ा हुआ है। मृत पशु से फैल रही तेज बदबू के कारण वार्डवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।
लोगों का भरोसा टूट रहा
इस तरह की घटनाओं से वार्डवासियों का प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है। इससे पहले भी सोहागपुर नगर परिषद पर समग्र पोर्टल से नाम हटाने और विकास कार्यों में अनियमितता के आरोप लग चुके हैं।
स्वास्थ्य पर खतरा
वार्डवासियों का कहना है कि मृत बछड़े को तुरंत नहीं हटाया गया तो इससे बीमारियां फैलने का खतरा है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।
Also Read-सेमरी हरचंद से पिपरिया तक सड़कों पर गौवंश बनी चुनौती, प्रशासन ने कसी कमर
जनता की मांग
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि:
- मृत बछड़े को तुरंत उठाकर निस्तारित किया जाए।
- भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए तेज रेस्पॉन्स टीम बनाई जाए।
- नगर परिषद अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए और लापरवाही रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
Get Buds N1 Pro @ Rs 1394 Worth Rs 4999 only on boAt
Use Code: GET7 to avail this offer