सोहागपुर के अभय बैरागी ने शतरंज की बिसात पर लहराया

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय, सुखतवा में 23 सितंबर 2025 को जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता राजपूत के संरक्षण में हुआ। निर्णायक की भूमिका जिला शतरंज सचिव एसपी मेहरा ने निभाई, जबकि अजय मेहरा और डॉ. राजकुमार पटवा ने पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई।
महिला वर्ग में एमजीएम कॉलेज इटारसी की कु. हेमा पटेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा की कु. पूजा यादव द्वितीय और नालामापुरम की कु. नागालैण्ड तृतीय स्थान पर रहीं। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम की कु. स्नेहा चौहान ने चतुर्थ और शासकीय महाविद्यालय नर्मदापुरम की कु. तनु कनस्कार ने पंचम स्थान हासिल किया।
पुरुष वर्ग में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सोहागपुर के अभय बैरागी ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एलबीएस महाविद्यालय हरदा के शिवम रावत द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि शासकीय महाविद्यालय हरदा के योगेंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया।
हेमा पटेल और अभय बैरागी की जीत ने उन्हें न केवल जिला स्तर पर ख्याति दिलाई बल्कि उन्हें जिले के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ियों की श्रेणी में भी स्थापित कर दिया। खिलाड़ियों के उत्साह और रोमांचक मुकाबलों ने प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।