सेवा समिति का शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न, विधायक सुरेंद्र पटवा हुए सम्मिलित

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। नगर की समाजिक संस्था सेवा समिति द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विधायक पटवा ने कहा कि “शिक्षक समाज के असली निर्माता होते हैं, जो बच्चों में अनुशासन, संस्कार, मेहनत और सही सोच का बीज बोते हैं। डॉ जीवन बचाते हैं, इंजीनियर पुल और इमारतें बनाते हैं, लेकिन शिक्षक इंसान के व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सेवा समिति ने 34 वर्षों से जिस परंपरा को निभाया है, वह सराहनीय है। “सेवा से ही जीवन में उजाला आता है और यही काम समिति कर रही है। शिक्षकों का सम्मान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेने का अवसर है।”
भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल
समारोह में ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित 128 विद्यालय और महाविद्यालयों के संचालकों व प्राचार्यों को सम्मानित किया गया। विधायक पटवा ने शिक्षकों का सम्मान कर उनके योगदान को अमूल्य बताया। कार्यक्रम में गौहरगंज एसडीएम चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, नपा अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
विशेष पुरस्कारों से हुई प्रतिभाओं की सराहना
कार्यक्रम में डॉ. राधाकृष्णन पुरस्कार से सुनील खाम्बरा, औद्योगिक रत्न से नीरज जैन, सामाजिक सरोकार पुरस्कार से विपिन भार्गव, द्रोणाचार्य पुरस्कार से विवेक संगोड़े, खेल रत्न से दीपांशु सिंह, पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार से रामनिवास तथा नगर गौरव सम्मान से कृष्णा पंडित व साक्षी उपाध्याय को सम्मानित किया गया। वहीं, नगर के मेधावी विद्यार्थियों को रामरती छोटेलाल मेधावी पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र पटवा की दूरदर्शी सोच और शिक्षा के महत्व पर उनके विचारों ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। पटवा ने यह संदेश दिया कि “शिक्षक दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि समाज की नींव मजबूत करने का अवसर है। अच्छे शिक्षक ही देश को उज्ज्वल भविष्य देते हैं।” कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पाल और उपाध्यक्ष दीपक सराठे ने सभी का आभार व्यक्त किया।