सेवा पखवाड़ा के तहत सोकलपुर में विशेष साफ-सफाई अभियान

गाडरवारा। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर देशभर में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सोकलपुर (मंडल आमगांव छोटा) में शुक्रवार को भाजपा मंडल आमगांव छोटा द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
यह अभियान भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह राजपूत (मंटू भैया) के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के राशन वितरण केंद्र पर विशेष साफ-सफाई की गई। कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मिलकर केंद्र परिसर की धूल-मिट्टी हटाई, झाड़ू लगाई तथा कचरा इकट्ठा कर निस्तारित किया।
भाजपा नेता रणजीत सिंह राजपूत ने कहा कि — “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। हमें अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ और स्वस्थ माहौल मिल सके।”
इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी को नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, समर्पण और स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
अभियान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामवासी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और समाजहित में सामूहिक नारे लगाकर किया गया।