सेवा पखवाड़ा के तहत जैविक खेती जागरूकता रैली, एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव में किया संवाद

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राचार्य डॉ. आर.बी. सिंह के निर्देशन और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्रा एवं छात्र इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 19 सितंबर को ग्राम देवरी कला में जैविक खेती जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रैली में स्वयंसेवकों ने गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए ग्रामीणों को जैविक खेती के लाभ बताए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित ताम्रकार और डॉ. रानी कुमारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि जैविक खेती से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है, जलस्तर सुरक्षित रहता है, प्रदूषण कम होता है और किसानों की आय में वृद्धि होती है।
ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह
इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एस. मर्सकोले, अध्यापिका मनीषा पाल, नेहा विश्वकर्मा और श्रीमती कल्पना साहू उपस्थित रहीं। रैली का समापन शासकीय माध्यमिक शाला देवरी कला में किया गया।
छात्र-छात्राओं की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में दलनायिका मनीषा राजपूत, सह दलनायिका गरिमा पांडेय, दलनायक दिनेश अग्रवाल, सह दलनायक विवेक साहू के नेतृत्व में रैली संपन्न हुई।
मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता और मोतीलाल कतिया के साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें बृजेश चौधरी, जय नामदेव, जतिन नेम, कमलेश चौधरी, हेमंत मेहरा, संदीप चौधरी, दिव्यांश ताम्रकार, यशवंत साहू, अभिषेक ठाकुर, शरद, शालिनी, यशिका, पवन, शिखा, दीक्षा, साक्षी, कंचन, तनीषा, प्रियंका, शिवानी, अंजलि, खुशी, सुमन, ज्योति, रामेति आदि शामिल रहे।
सेवा पखवाड़ा में और भी होंगे कार्यक्रम
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।