सेमरी हरचंद से पिपरिया तक सड़कों पर गौवंश बनी चुनौती, प्रशासन ने कसी कमर

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
पिपरिया/सेमरी हरचंद।
क्षेत्र में सड़कों पर बैठे गौवंश लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। सेमरी हरचंद से लेकर पिपरिया तक के मार्ग पर जगह-जगह गाय और बैल बैठे रहते हैं, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। खासकर रानी पिपरिया पुल पर दर्जनों गायों का जमावड़ा रात्रि समय किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।
शोभापुर, अकोला टोला, राइस मिल, करणपुर, लांघा बम्होरी, सेमरी सहित दर्जनों स्थानों पर यह समस्या गंभीर रूप से बनी हुई है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम प्रियंका भलावी ने सीएमओ और सीईओ को निर्देश दिए हैं कि आवारा गौवंश को सड़कों से हटाकर अस्थाई गौशालाओं में पहुंचाया जाए। स्थानीय लोग उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
समाधान के लिए सुझाए गए कदम
- पशुपालकों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
- नरवाई जलाने पर कठोर कार्यवाही
- गौशालाओं का नियमित निरीक्षण और क्षमता अनुसार गौवंश को शिफ्ट करना
- अस्थाई गौशालाओं की व्यवस्थाएं करना
- समाजसेवी समितियों के माध्यम से गौशालाओं का संचालन
बजरंग दल की सेवा भावना
इस बीच बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भी अपनी सक्रियता दिखाई। हाल ही में सड़क पर घायल गाय का उन्होंने इलाज करवाया। इस दौरान डॉ. राजकुमार कोरी की मदद से गाय को उपचार मिला। बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष दशरथ रघुवंशी काका और जिला सहसंयोजक रूपेश रघुवंशी ने बताया कि वे पिछले पाँच वर्षों से लगातार गौ सेवा में जुटे हैं।
कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि गायों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाएं और सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जाए। स्थानीय समाजसेवियों गब्बर सिंह और बंटी कहार ने भी युवाओं की इस सेवा भावना की सराहना की।
लोगों का मानना है कि यदि प्रशासन, समाजसेवी संगठन और युवाओं के प्रयास मिलकर जारी रहे तो जल्द ही सड़कों पर गौवंश की समस्या से राहत मिल सकेगी और सुरक्षा का माहौल बनेगा।







