सेमरी हरचंद पीपल चौक पर चक्का जाम, जर्जर सड़क मार्ग को लेकर ग्रामवासियों का आक्रोश

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम। ग्राम पथरई में मारू नदी के पास बनी रेलवे पुलिया के नीचे से गुजरने वाले जर्जर सड़क मार्ग को लेकर ग्रामवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। समस्या के विरोध में रविवार को सेमरी हरचंद पीपल चौक पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की खस्ता हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की। चक्का जाम के चलते क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने पर एसडीएम प्रियंका भलावी मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगा। एसडीएम ने यह भी कहा कि वे रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का स्थायी निराकरण करवाने का प्रयास करेंगी।
ग्रामीणों ने एसडीएम की तत्परता की सराहना की और कहा कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की इस वर्षों पुरानी समस्या का कितना शीघ्र समाधान कर पाता है।