सिवनी पुलिस पर ₹1.45 करोड़ की ‘हवाला लूट’ का आरोप, CSP पूजा पांडे और 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सिवनी में पुलिस पर हवाला के 3 करोड़ रुपये गबन का आरोप, CSP पूजा पांडे समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड। जानें पूरी जांच और घटनाक्रम।

सिवनी, मध्यप्रदेश। सिवनी जिले में पुलिस ही अब विवादों में घिर गई है। यहाँ के बंडोल थाना क्षेत्र से सामने आए एक गंभीर मामले में पुलिस पर हवाला के 3 करोड़ रुपये कब्जे में लेकर आपस में बांटने का आरोप लगा है। इस मामले में CSP पूजा पांडे सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामला क्या है?
जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को जालना निवासी सोहनलाल परमार अपने साथियों के साथ महाराष्ट्र से कटनी होते हुए नागपुर जा रहे थे। उनके पास हवाला के 3 करोड़ रुपये थे। इसी दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने कार का पीछा किया।
रात करीब 1 से 2 बजे के बीच पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और हवाला के पैसे जब्त कर लिए। लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मी अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए आरोपियों को धमकाकर भगा दिया और पैसे आपस में बांट लिए।
व्यापारियों की शिकायत और आधा पैसा लौटाया गया
9 अक्टूबर को तीन व्यापारी थाने पहुंचे और हवाला के पैसों के गबन की शिकायत की। शिकायत के बावजूद उन्हें घंटों SDPO ऑफिस में रोका गया, और मामले की जानकारी छुपाई गई।
जब आला अधिकारियों को इस घटना की जानकारी लगी, तो 1.5 करोड़ रुपये व्यापारियों को वापस लौटाए गए।
सस्पेंड और जांच
इस मामले में IG जबलपुर प्रमोद वर्मा ने बंडोल थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। CSP पूजा पांडे को भी निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही, SSP आयुष गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपते हुए 3 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।