साहस की राह पर नरसिंहपुर का प्रतिनिधि” — दिनेश अग्रवाल का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु

नरसिंहपुर। जब कोई युवा अपने सपनों को साहस, सेवा और नेतृत्व से सजाता है, तो उसका हर कदम पूरे नगर और परिवार के लिए गौरव का क्षण बन जाता है। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर प्राचार्य डा आर वी सिंह के निर्देशन मे राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) छात्र इकाई के दलनायक दिनेश अग्रवाल का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु हुआ है, जो 5 नवंबर से 14 नवंबर तक मनाली (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होगा
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित ताम्रकार ने इस अवसर पर कहा —
“दिनेश की लगन, अनुशासन और रचनात्मकता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। यह चयन उनके समर्पण का प्रमाण है। NSS परिवार उनके साथ है।”
पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी. एस. मर्सकोले ने अपने संदेश में लिखा
“दिनेश ने हमेशा NSS की भावना को कर्म में उतारा है। उनका चयन पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।”
छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रानी कुमारी ने भी दिनेश को साहसिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







