सालीचौका से 11 मोतियाबिंद मरीज जबलपुर रेफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ निशुल्क नेत्र शिविर, मरीजों को मिले मुफ्त ऑपरेशन और लेंस की सुविधा

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत 22 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में देवजी नेत्रालय जबलपुर के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 30 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 11 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। इनमें 6 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
मोतियाबिंद मरीजों को मिलेगी निशुल्क सुविधा
चयनित मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर भेजा गया। उनके आने-जाने, भोजन, लेंस और ऑपरेशन की संपूर्ण सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों की फिटनेस जांच डॉ. मनीष पटेल ने की, वहीं नेत्र परीक्षण का कार्य नेत्र चिकित्सा सहायक वीरेंद्र खत्री द्वारा किया गया।
मार्गदर्शन और सहयोग
पूरा कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में रहने वाले नेत्र रोगियों को समय पर इलाज और नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था।