मध्य प्रदेश
सालीचौका श्मशान घाट बना हादसे का जाल, नगर परिषद की घोर लापरवाही से लोगों में आक्रोश
सालीचौका श्मशान घाट में नगर परिषद की लापरवाही उजागर! झूलते बिजली के तारों से बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है, नागरिकों में गहरा आक्रोश।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका। नगर परिषद सालीचौका की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि अब श्मशान घाट जैसे संवेदनशील स्थल भी असुरक्षित हो गए हैं। श्मशान के बीचों-बीच लगे विद्युत पोल से नीचे तक झूलते हुए करेंट के तार किसी भी समय जानलेवा हादसे को जन्म दे सकते हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस पर आंख मूंदे बैठे हैं। चेतावनी देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

लोगों ने बताया कि श्मशान घाट पर रोजाना दर्जनों लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं, लेकिन बिजली विभाग और नगर परिषद की लापरवाही के चलते उनकी जान हर वक्त खतरे में रहती है।
नागरिकों ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि शीघ्र इन झूलते तारों को नहीं हटाया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।








