सालीचौका में विशाल स्वास्थ्य मेला, 813 लोगों ने लिया लाभ | स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार अभियान
सालीचौका नरसिंहपुर में स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार अभियान के तहत गोकुल पैलेस में स्वास्थ्य मेला आयोजित, 813 मरीजों ने नि:शुल्क जांच व परामर्श लिया।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में 26 सितंबर 2025 को स्थानीय गोकुल पैलेस, सालीचौका में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस मेले में जिले और आसपास के क्षेत्रों से आए 813 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श का लाभ लिया।
शुभारंभ हुआ दीप प्रज्वलन के साथ
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पूर्व विधायिका श्रीमती साधना स्थापक, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिनेंद्र डागा, जिला पंचायत सदस्य डॉ. योगेश कौरव, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र राय, मंडल अध्यक्ष सुरेश मामूलिया एवं वरिष्ठ समाजसेवी रामनारायण बड़कुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
नेताओं का संबोधन
- श्रीमती साधना स्थापक ने कहा कि महिलाओं को ऐसे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज की मजबूती की आधारशिला होती है।
- मिनेंद्र डागा ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि “नारी स्वस्थ होगी तो राष्ट्र सशक्त होगा”।
- डॉ. योगेश कौरव ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने स्वास्थ्यकर्मियों को सजग होकर कार्य करने और सभी सेवाओं को समय पर पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रही मौजूद
शिविर में जबलपुर और जिले के अनुभवी चिकित्सक मौजूद रहे, जिनमें—
- हृदय रोग विशेषज्ञ : डॉ. पुष्पराज पटेल
- नेत्र रोग विशेषज्ञ : डॉ. सलभ आम्रवंशी
- स्त्री रोग विशेषज्ञ : डॉ. अनामिका जैन
- शिशु रोग विशेषज्ञ : डॉ. अभिनव जैन
- जिला स्वास्थ्य अधिकारी : डॉ. जी.पी. भंनारिया
- डॉ. डी.पी. पंथी
सहित गाडरवारा व आसपास के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और आशा कार्यकर्ता शामिल रहे।
813 लोगों ने लिया लाभ – रोगवार आंकड़े
इस नि:शुल्क शिविर में कुल 813 मरीजों की जांच की गई और उन्हें परामर्श व दवाएं दी गईं।
- हृदय रोग : 61 मरीज
- नाक-कान-गला : 11 मरीज
- हड्डी रोग : 28 मरीज
- नेत्र रोग : 57 मरीज
- दंत रोग : 62 मरीज
- गर्भवती महिलाएं : 53
- टीबी स्क्रीनिंग : 111
- सिकल सेल प्रशिक्षण : 42
इसके अलावा बीपी, शुगर, एक्स-रे, पैथोलॉजी जांच, कैंसर जांच, एनीमिया जांच, परिवार कल्याण परामर्श, उमंग परामर्श, टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड वितरण जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
रक्तदान व सहयोग
शिविर में 5 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल पटेल, डॉ. कमलेश बाथरे, डॉ. फूल सिंह साहू, डॉ. हरिओम कौरव, नेत्र चिकित्सा सहायक वीरेंद्र खत्री, बीपीएम कैलाश चौधरी, बीसीएम श्रीमती रितेश तिवारी, टेक सिंह मुड़िया, राजेश कौरव, कमलेश कौरव, सतीश कुरचनिया, गोविंद राजपूत, झलकण मेहरा, साकेत भट्ट, राहुल लोधी, पवन मेहरा और आनंद तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम और भाजपा कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा।