सालीचौका में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नगर परिषद अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सालीचौका नगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और जगह-जगह देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य आयोजन नगर परिषद प्रांगण में हुआ, जहां सुबह 8:30 बजे नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट ने तिरंगा फहराकर ध्वजारोहण किया। इसके बाद उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस अवसर पर नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भवानी प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, नगर परिषद कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदान को याद किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिलावट ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हम सभी का कर्तव्य है कि देश की एकता, अखंडता और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें।”
कार्यक्रम में बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।