सालीचौका: ग्राम आडेगांव कला में परंपरागत खेल ‘गेड़ी’ प्रतियोगिता आयोजित, ग्रामीणों ने दी जबरदस्त सहभागिता

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। परंपरागत विलुप्त होती खेल ‘गेड़ी’ को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से ग्राम आडेगांव कला में गत दिवस गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों के ग्रामीण दर्शक के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि के रूप में मनीष राय (सालीचौका), जितेंद्र राय और ग्राम के प्रतिनिधि सरपंच भाई गजराज सिंह वर्मा, यशवंत पटेल, महेंद्र सिंह, संतोष राजपूत, शास्वत राय, वेदप्रकाश शर्मा, हल्केभैया पटेल, कुलदीप स्थापक, केशर पटेल, टीकाराम पटेल, संतोष पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आयोजक और प्रतिभागी
इस प्रतियोगिता का आयोजन किरार समाज उपाध्यक्ष मोहनसिंह पटेल, मकरन सिंह पटेल पोडार और बालमुकुंद अहिरवार नेता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में खेलप्रेमी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रमुख खिलाड़ियों में गोपाल व्यास लामटा, राजा बंशकार, सुमित ठाकुर, मकरन ठाकुर, नीरज और मनोज बाथरे शामिल थे।
सुरक्षा और व्यवस्था
स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से एस.आई. वर्षा धाकड़ और समस्त स्टाफ ने प्रतियोगिता में सुरक्षा प्रदान की। ग्राम कोटवार सहावन एवं ग्राम कोटवार आडेगांव कला ने भी आयोजन में सहयोग किया।
दर्शकों की भागीदारी
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण और आमजन उपस्थित रहे, जिससे आयोजन का माहौल उत्साहपूर्ण और जीवंत बना। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल खेल को पुनर्जीवित करना था, बल्कि ग्रामीणों में खेल के प्रति जागरूकता और सहभागिता को भी बढ़ावा देना था।







