सालीचौका के मुख्य बाजार में हुई चोरी का खुलासा: शातिर चोर पकड़ा गया, 25 से अधिक मामलों में लिप्त

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका/नरसिंहपुर।
नगर के मुख्य बाजार में किराना व्यापारी की दुकान से चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। शनिवार को एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
कैसे हुई वारदात?
गत दिवस किराना व्यापारी आजाद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से अज्ञात चोर ने कीमती किराना सामग्री चोरी कर ली है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 331(4), 305(A) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
- सीसीटीवी फुटेज की जांच
- मुखबिर की सूचना
- घेराबंदी की कार्रवाई
इन प्रयासों के बाद पुलिस ने रमेश उर्फ भूरा रजक निवासी करेली को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी गई तेल, दाल, ड्राईफ्रूट्स और अन्य सामान जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है, बरामद किया गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी ट्रेन से सफर कर पहले इलाके की रेकी करता और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद करने में पुलिस टीम का अहम योगदान रहा। इसमें –
- एएसपी संदीप भूरिया
- एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा
- थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक
- उपथाना प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक वर्षा धाकड़
- प्रधान आरक्षक करन सिंह, आरक्षक हरिशंकर पटवा, राजेंद्र धाकड़, जमना प्रसाद रजक, हरिशंकर, अक्षय श्रीवास्तव और सैनिक हेमराज सिंह
की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।