मध्य प्रदेश
सहावन सोसायटी भवन जर्जरः मरम्मत काराने जनपद अध्यक्ष ने लिखा पत्र

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर। समीपस्थ ग्रामपंचायत सहावन स्थित सोसायटी भवन एवं मालगोदाम दो साल से अति जर्जर हालत में है।यहां गरीबों को राशन वितरण किया जाता हैं ।
बरसात में यहां रखा राशन भीग जाता हैं और जर्जर भवन की छत दिवाल कभी गिर सकती हैं और बडा हादसा हो सकता, यहां की माल गोदाम में कई माह से कीटनाशक व खाद रखा हैं जिसकी बदबू से ग्रामीण परेशान हैं, इस संबंध में समिति प्रबंधक धनीराम दुबे से अनेकों बार अवगत कराया गया है लेकिन न तो भवन की मरम्मत कराई गई और न ही गोदाम से महिनों से रखा खाद उठवाया जा रहा है।
Also Read-गाडरवारा को मिला बड़ा तोहफा: उद्घाटन को तैयार जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस, कल पहुंचेगी स्टेशन
उपरोक्त जर्जर भवन की मरम्मत करवाने जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मति राधा बाई कमलेश अहिरवार ने अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा को भी पत्र लिखकर अवगत कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र सुधार कराने की मांग की है।