सहावन में पलक झपकती दुर्गा प्रतिमा बनी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र
सहावन में नवरात्रि के अवसर पर पलक झपकती दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। सालीचौका और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर: नवरात्रि के दौरान ग्राम सहावन में माता रानी की भव्य प्रतिमा का अनोखा दृश्य देखने को मिला। आदि शक्ति दुर्गा समिति ने इस वर्ष पलक झपकती हुई दुर्गा प्रतिमा स्थापित की, जो भक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभव बन गई है।
इस विशेष प्रतिमा में माता रानी अपनी आंखों से पलक झपकते हुए भक्तों को आशीर्वाद देती दिखाई दे रही हैं। इसकी अनूठी बनावट ने न केवल सालीचौका, बल्कि नर्मदा पुरम, जिला बनखेड़ी, छिंदवाड़ा, रायसेन, जबलपुर और नरसिंहपुर जिले के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस दिव्य दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
पिछले वर्ष भी इसी समिति ने मुस्कुराती हुई दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर क्षेत्रवासियों का ध्यान खींचा था। इस वर्ष की पलक झपकती प्रतिमा ने फिर से भक्तों के बीच उत्साह और भक्ति की भावना को जगाया है।
सावरी आमढाना में पांच स्थानों पर विराजित हुईं देवी
नगर परिषद सालीचौका के वार्ड नं. 13, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में इस वर्ष पांच स्थानों पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई। यहां प्रतिदिन आरती और महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है।
वार्ड पार्षद गणेश शर्मा ने आयोजन में सक्रिय सहयोग किया और सभी भक्तों से दर्शन लाभ लेने की अपील की। इस प्रकार नवरात्रि उत्सव ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक आनंद और उत्सवधर्मिता से भर दिया।