सरपंच के भाई की गोली मारकर हत्या
पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश से ली जान, आरोपी मोती लोधी फरार

दमोह। जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के शिकारपुरा गांव में गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे हुई गोलीकांड की घटना से पूरा गांव दहशत में है। चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही युवक ने सरपंच के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक देवेंद्र लोधी (45 वर्ष) सुबह घर से गांव में घूमने निकले थे। तभी आरोपी मोती लोधी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर आया और गाली-गलौज करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि मोती ने देसी कट्टा निकालकर देवेंद्र पर गोली दाग दी। गोली सीधे सीने में लगी और देवेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पंचायत चुनाव बनी वजह
पटेरा टीआई सरोज सिंह ने बताया कि हत्या की जड़ पिछले पंचायत चुनाव से जुड़ी है। चुनाव में देवेंद्र के बड़े पिता का बेटा आनंदी लोधी सरपंच पद का प्रत्याशी था। उसके खिलाफ आरोपी मोती लोधी भी मैदान में था। चुनाव प्रचार के दौरान देवेंद्र ने भाई आनंदी का साथ दिया। नतीजे में आनंदी जीत गया और मोती हार गया। तभी से मोती देवेंद्र से रंजिश रखे हुए था।
मृतक के भाई विष्णु सिंह ने बताया कि आरोपी मोती अक्सर धमकी देता था कि चुनाव में खर्च किए 5 लाख रुपए लौटाओ, वरना जान से मार दूँगा। गुरुवार सुबह उसने धमकी को अंजाम दे दिया।
गांव में तनाव, पुलिस तैनात
हत्या की खबर लगते ही पटेरा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं। आरोपी मोती लोधी घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक देवेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार के पास करीब 40 एकड़ पैतृक जमीन है। देवेंद्र अपने परिवार के साथ कुछ सालों से हटा में रहते थे। उनके 15 साल का एक बेटा है। बुधवार रात वे माता-पिता से मिलने गांव आए थे और सुबह ही यह दर्दनाक घटना हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मोती के पास करीब 4 एकड़ जमीन है, लेकिन वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और अक्सर गांव के लोगों से झगड़ा करता रहता है।
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।







