मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी

समाज को गढ़ने एवं बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका – शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह

नई शिक्षा नीति लागू करने में शिक्षकों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा, शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए एजुकेशन पोर्टल लॉन्च किया गया है, शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने सोहागपुर में मेधावी विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान

संवाददाता सनी लालवानी

नर्मदापुरम। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहां की समाज को गढ़ने एवं बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने एवं उनका भविष्य संवारने में अपने आप को समर्पित कर देता है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने एवं उसके अनुरूप कार्य करने में शिक्षकों का सहयोग मिल रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका शिदत से निभा रहे हैं। उल्लेखनीय की स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह सोमवार को सोहागपुर तहसील के कृषि उपज मंडी में आयोजित मेधावी विद्यार्थी एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री राव ने कहा कि पूर्व वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। नर्मदापुरम जिले का रिजल्ट भोपाल जिले के रिजल्ट से भी अच्छा आया है और इसका कारण और इसका पूरा श्रेय हमारे यहां के शिक्षकों के समर्पित शिक्षा देने के भाव के कारण ही संभव हुआ है। आज ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दे रहे हैं। मंत्री श्री राव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी बहुत सी चीजों में आमूल चूल परिवर्तन कर रहे हैं, सीएम राइज स्कूल अब सांदीपनी स्कूल के नाम से जाना जा रहा है। कुलपति का पदनाम बदलकर कुलगुरु नाम किया गया है। श्री राव ने कहा कि हम सभी शिक्षकों से अपेक्षा करते हैं कि वह समर्पित भाव से 8 घंटे तक विद्यार्थियों को शिक्षित करने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाए।

मंत्री श्री राव ने बताया कि शिक्षकों की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन के तर्ज पर एजुकेशन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक अपनी समस्याओं के बारे में बता सकेंगे और इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी माता-पिता के बाद अपने गुरुजनों का सम्मान करते है। यह सम्मान समाज को बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण ही संभव हो पाया है। श्री राव ने बताया कि शिक्षा विभाग वर्तमान में अनुकंपा नीति बनाने का प्रयास कर रहा हैं। इस नीति के तहत यदि किसी शिक्षक की मृत्यु हो जाती है तो उनके बच्चों को शिक्षा विभाग में ही नियुक्ति मिले ऐसा प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 5 हजार पात्र लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। सोहागपुर विधानसभा का जिक्र करते हुए मंत्री श्री राव ने कहा कि सोहागपुर क्षेत्र के स्कूल भवनो की मरम्मत एवं उन्नयन के लिए शासन स्तर से पैसा दिया जा रहा है। हायर सेकेंडरी स्कूल एवं हाई स्कूल को अपग्रेड कर रहे हैं। नए विषय के पद भी सृजित किए गए हैं। उसी के अनुरूप विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद एवं वर्तमान स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह की सांसद निधि से होने वाले विकास के कार्य अभी भी क्षेत्र में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक शिक्षक रही है साथ ही एक शिक्षक की पत्नी भी है। अतः उनके मन में शिक्षक के प्रति विशेष रूप से सम्मान की भावना है। श्रीमती नारोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी कहते हैं कि एक शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता है। उन्होंने शिक्षा विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम प्रदेश में उत्कृष्ट था।

सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह ने बताया कि सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 मेधावी बच्चे हैं जिनके 80% से अधिक नंबर आए हैं। उन सब को एवं उनके शिक्षकों को सम्मानित करने का लक्ष्य उन्होंने निर्धारित किया है। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में 25 उत्कृष्ट शिक्षको को सम्मानित किया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थी और उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षक चाहे शासकीय हो चाहे अशासकीय सभी शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब का एक ही लक्ष्य एवं सूत्र है कि सभी बच्चे पढ़े और अपने जीवन में आगे बढ़े और देश और समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके प्रयासों से शिक्षकों को चौथा समय मान वेतनमान मिल पाया है।

पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने कहा कि आज का दिन प्रतिभा सम्मान का दिन है। उन्होंने सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसके पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी परिसर में पौधारोपण किया।

इनका किया सम्मान

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मे मेधावी विद्यार्थी अनुप्रिया, नित्या साहू, नंदिनी, मोहनी, गरिमा, साक्षी, मुस्कान, राजकुमार, हर्ष कुमार, पवन कुमार, शिवराज, भूपेंद्र, अमित, राज आदि विद्यार्थियों एवं शिक्षक गण श्री ऊषा बाथरे, हेमलता, अनीता, सोनाली पठारिया, देवकी पठारिया, अंकिता अवस्थी, भारती ठाकुर, विभा मुद्गगल, माया ठाकुर, निधि विश्वकर्मा, ज्योति दुबे, बबीता पटेल, प्रज्ञा दुबे आदि शिक्षक गणों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रतिदिन सड़कों के गड्ढो को भरने वाले रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारी नर्मदा प्रसाद कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया।

विद्यार्थी शिक्षक प्रतिभा सम्मान समझ में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता यशवंत पटेल, उपाध्यक्ष श्री आकाश रघुवंशी, श्री महेंद्र यादव, श्री रोहित गौड़, श्री राहुल सोलंकी, श्री अश्वनी सरोज, एसडीएम सुश्री प्रियंका भलावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रहलाद, डीपीसी श्री राजेश जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा पार्षद गण, जन प्रतिनिधि गण, शिक्षक गण एवं मेधावी विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!