समाजसेवीका डाली मालवीय को मिला ‘कलारश्री’ और ‘भामाशाह श्री’ सम्मान

दिल्ली। अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा द्वारा समाजसेवीका श्रीमति डाली मालवीय को सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। गरीबों की मदद, सामाजिक संगठनों को सहयोग देने और उनके कार्यों के मूल्यांकन को देखते हुए उन्हें ‘कलारश्री’ एवं ‘भामाशाह श्री’ अवार्ड से नवाजा गया।
सम्मान समारोह की शुरुआत भगवान बलभद्र और भगवान सहस्त्र अर्जुन की पूजा एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ, श्रीफल, प्रमाण पत्र और मोमेंटो भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व स्टाम्प शुल्क कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल (वाराणसी) ने की।
डाली मालवीय को सम्मानित किए जाने पर शुभचिंतकों और स्वजातीय बंधुओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।