सब जेल गौहरगंज में गणेश उत्सव एवं ऋषिपंचमी पर गायत्री पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप – गौहरगंज 28 अगस्त 2025 गणेश उत्सव एवं ऋषिपंचमी के पावन अवसर पर सब जेल गौहरगंज में आज गायत्री परिवार द्वारा पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ।
पंडित श्री शास्त्री जी ने यज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि यज्ञ त्याग, संगतिकरण और अर्थदान का प्रतीक है। इससे व्यक्ति के मन, अंतरात्मा और वातावरण की शुद्धि होती है। उन्होंने बंदियों को अपने नैतिक मूल्यों को बनाए रखने, सदाचार का पालन करने और भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान मधुर संगीतमय प्रवचन भी दिए गए, जिसमें बंदियों को द्वेष, घृणा और ईर्ष्या जैसे नकारात्मक भावों को त्यागकर सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार से पंडित श्री शास्त्री जी, प्रेमलाल कुशवाहा, अरविंद विजयवर्गीय, घनश्याम जी, पवनलाल मालवीय एवं दिनेश राजपूत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु प्रतिदिन योग, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार कराया जाता है। साथ ही समय-समय पर ऐसे आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और वे समाज की मुख्यधारा से पुनः जुड़ सकें।