सदभावना कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान व प्रश्नमंच का आयोजन
NSS इकाई के सहयोग से विद्यार्थियों ने लिया सद्भावना और सेवा का संकल्प

संवाददाता अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में सद्भावना पखवाड़ा के अंतर्गत 30 अगस्त 2025 को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर व्याख्यान और प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के. उपरेलिया के मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रानी कुमारी, सह प्रभारी प्रो. प्रीति कौरव, छात्र इकाई अधिकारी डॉ. अमित ताम्रकार और पूर्व प्रभारी डॉ. जी.एस. मर्सकोले के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
अतिथियों ने रखे विचार
- विधि विभाग के डॉ. भरत ठाकुर ने कहा कि सभी को दूसरों के प्रति सद्भावना रखनी चाहिए और ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे किसी को नुकसान न पहुंचे।
- प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के. उपरेलिया ने बताया कि निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही वास्तविक सद्भावना है।
- प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मनीष अग्रवाल ने सद्भावना पखवाड़े की समकालीन प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
- NSS छात्र इकाई अधिकारी डॉ. अमित ताम्रकार ने स्वयंसेवकों को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सद्भावना संबंधी विचारों से अवगत कराया।
- छात्रा इकाई अधिकारी डॉ. रानी कुमारी ने राजीव गांधी जी के जीवन, कार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य के बारे में बताया और उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
- सह प्रभारी प्रो. प्रीति कौरव ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
- पूर्व प्रभारी डॉ. जी.एस. मर्सकोले ने कहा कि सद्भावना ही जीवन जीने का वास्तविक तरीका है।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता के परिणाम
आयोजित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान : मनीषा राजपूत
- द्वितीय स्थान : संयुक्त रूप से शिखा वर्मा और दिनेश अग्रवाल
- तृतीय स्थान : विवेक साहू
मंच संचालन मनीषा राजपूत और दिनेश अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. अमित ताम्रकार ने किया।
इसे भी पढ़े-शिक्षक दिवस2025: मध्य प्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा
NSS स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर श्रीमती कल्पना साहू और श्रीमती रजनी साहू की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में NSS स्वयंसेवक दलनायिका शिखा वर्मा, सह दलनायिका राशिका चौरसिया, मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता, दलनायक दिनेश अग्रवाल, सह दलनायक विवेक साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।