सतना से लापता युवती डुमना एयरपोर्ट पर मिली, दिल्ली ले जाने की फिराक में था शाहनवाज

जबलपुर। सतना से लापता हुई युवती जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर युवक शाहनवाज कुरैशी के साथ मिली। दोनों दिल्ली जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया।
घटना का विवरण
सतना निवासी शाहनवाज कुरैशी युवती को कार से लेकर जबलपुर एयरपोर्ट लाया था। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और युवती से उसकी पहचान कुछ साल पहले हुई थी। जांच में पता चला कि दोनों दिल्ली रवाना होने वाले थे।
पुलिस कार्रवाई
सतना पुलिस ने युवती की मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और जब वह एयरपोर्ट पर पहुंची तो खमरिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया।
युवती ने पूछताछ में बताया कि शाहनवाज उसे दिल्ली घुमाने ले जाने की बात कर रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे जबरन दिल्ली ले जाने की कोशिश की।
कानूनी कार्रवाई
सतना कोतवाली पुलिस ने शाहनवाज कुरैशी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया।