संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न | नववर्ष व्यापारी मिलन समारोह 4 जनवरी को
इटारसी में संयुक्त व्यापार महासंघ (रजि.) की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न। 4 जनवरी 2026 को नववर्ष व्यापारी मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय, किराया वृद्धि का विरोध और सदस्यता अभियान की घोषणा।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ (रजि.) इटारसी की त्रैमासिक बैठक अंजुमन स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में शहर के व्यापारिक हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
4 जनवरी को नववर्ष व्यापारी मिलन समारोह
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नववर्ष व्यापारी मिलन समारोह 4 जनवरी 2026 को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शहर के सभी व्यापारियों और सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा।
नगरपालिका द्वारा किराया वृद्धि का विरोध
बैठक में नगरपालिका परिषद द्वारा दुकानों के किराया बढ़ाने के निर्णय का विरोध किया गया।
संगठन का मत है कि व्यापारियों की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह बढ़ोतरी अनुचित है।
इस विषय पर महासंघ द्वारा औपचारिक ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई जाएगी।
कच्ची दुकानों को पक्की बनाने का प्रस्ताव
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि नगर में स्थित कच्ची दुकानों को पक्की दुकानों में परिवर्तित करने का प्रस्ताव नगरपालिका के समक्ष रखा जाएगा, ताकि व्यापारियों को दीर्घकालिक स्थायित्व मिल सके।
1 नवंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा
संगठन ने यह निर्णय लिया कि 1 नवंबर 2025 से सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
सर्वसम्मति से राजेंद्र अग्रवाल (अग्रवाल टीवी सेंटर) को सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और प्रमुख सदस्य
समीक्षा बैठक में
संरक्षक मेघराज राठी, अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, सचिव सन्मुख दास चेलानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र (बबलू) अग्रवाल,
उपाध्यक्ष रवि अठोत्रा, धर्मेश सिंघवी, विजय मनवानी,
युवाशाखा अध्यक्ष प्रमेश जैन, महामंत्री विशाल अग्रवाल,
सदस्य मोहित सिंह मैना, मुकेश साहू, आदर्श साहू, राजू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पीयूष बतरा, सजल जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
युवा उपाध्यक्ष पंकज गोयल को श्रद्धांजलि
बैठक के अंत में संयुक्त व्यापार महासंघ की ऊर्जावान युवा शाखा के उपाध्यक्ष श्री पंकज गोयल के असमय निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
सभी पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना जताई।







