खेलमध्य प्रदेश

संभाग स्तरीय शालेय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में हरदा के खिलाड़ियों का दबदबा

इटारसी में संभाग स्तरीय शालेय राइफल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न। हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

संवाददाता सनी लालवानी

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरानी इटारसी में संभाग स्तरीय शालेय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बैतूल जिले के 24, हरदा जिले के 19 तथा नर्मदापुरम जिले के 18 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. सीताशरण शर्मा (विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधानसभा) रहे। अध्यक्षता श्री पंकज चौरे (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद इटारसी) ने की। विशेष अतिथियों में श्री मयंक मेहतो (भाजपा मंडल अध्यक्ष, पुरानी इटारसी), श्री राकेश जाधव (सभापति, नगर पालिका परिषद इटारसी) एवं श्री अशोक मालवीय (अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर इटारसी) उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —

संभाग स्तरीय शालेय राइफल Janta express live

14 वर्ष बालिका वर्ग

  • प्रथम: हाशमी उपाध्याय (हरदा)
  • द्वितीय: आरोही मंडलोई (हरदा)
  • तृतीय: शिवा गुर्जर (हरदा)

14 वर्ष बालक वर्ग

  • प्रथम: तनिष्क गुर्जर (नर्मदापुरम)
  • द्वितीय: फॉरेन डेविड (नर्मदापुरम)
  • तृतीय: श्रेया शर्मा (हरदा)

17 वर्ष बालक वर्ग

  • प्रथम: आराध्या शर्मा (हरदा)
  • द्वितीय: रमेश असवारे (नर्मदापुरम)
  • तृतीय: जय बंजारे (बैतूल)

17 वर्ष बालिका वर्ग

  • प्रथम: इशिता राजपूत (नर्मदापुरम)
  • द्वितीय: अनन्या अवस्थी (नर्मदापुरम)
  • तृतीय: पूर्वी हरोड़ (बैतूल)

19 वर्ष बालक वर्ग

  • प्रथम: अरुण यादव (बैतूल)
  • द्वितीय: दिव्यांश (हरदा)
  • तृतीय: दिलीप (बैतूल)

19 वर्ष बालिका वर्ग

  • प्रथम: रवीना
  • द्वितीय और तृतीय स्थान: रिक्त

पिस्टल प्रतियोगिता के परिणाम

  • 19 वर्ष बालिका वर्ग: खुशी (नर्मदापुरम) — 322 अंक
  • 17 वर्ष बालक वर्ग: कनिष्क पटेल — 400 में से 376 अंक

राज्य स्तर पर चयन

प्रतियोगिता के सहसंयोजक अश्वनी मालवी एवं आलोक चौधरी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी अब भोपाल में होने वाली 69वीं राज्य स्तरीय शालेय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम में तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी श्री अतुल पटेल, श्याम मरापे, मनीष धुर्वे, श्रीमती हेमलता चौधरी, श्वेता अग्रवाल, अल्पना वर्मा एवं अनुष्का दीक्षित ने निभाई।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!