श्री सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष में श्रेया होटल में बैठक संपन्न हुई

संवाददाता अवधेश चौकसे
गोटेगांव । तहसील कलचुरी समाज गोटेगांव की एक आवश्यक बैठक श्रेया होटल में दिनांक 25 10 2025 दिन शनिवार रात्रि 8:00 बजे से जिसमें राजेंद्र राय की अध्यक्षता में एवं जिलाअध्यक्ष पंकज चौकसे जी के मुख्य अस्तित्व में आयोजित हुई। जिसमें दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को राजराजेश्वर श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जन्म जयंती मनाई जाने का सुनिश्चित हुआ
28 अक्टूबर 2025 को प्रातः काल 9:30 बजे एकत्रीकरण श्रेया होटल में एवं 10:00 बजे भगवान श्री सहस्त्रबाहुजी का पूजन आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा एवं 31 अक्टूबर को अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सभागार में होने जा रहा है जिसमें प्रत्येक घर से मातृशक्ति की उपस्थिति एवं सहयोग की अपील की गई बैठक में उनकी उपस्थिति रही
पंकज चौकसे राजेंद्र कुमार राय अरुण राय बद्री प्रसाद चौकसे रामकुमार जायसवाल सेवक चौकसे सुरेश चौकसे वीरेंद्र चौकसे आशीष राय मनोज राय मनीष राय रघुनाथ राय शारदा अनुज राय राजेंद्र राय होटल एल एम बी गौरव राय आकाश राय नितेश राय कपिल राय अनुराग राय वैभव राय आशीष राय सुमित राय अज्जू राय शंकर राय सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे







