श्री श्री 108 श्री परम पूज्य पंचम पादशाही जी महाराज जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। श्री आनंदपुर दरबार, सूरजगंज (बांस डिपो के सामने) में शनिवार, 20 सितम्बर 2025 को श्री श्री 108 श्री परम पूज्य पंचम पादशाही जी महाराज जी का पावन जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 08 बजे श्री आरती से हुआ। इसके पश्चात गुरुमुख भक्तों ने मिलकर मंगल पाठ, भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया। दरबार परिसर “।। श्री सत्गुरूदेवाय नमः ।।” के जयकारों से गूंज उठा।
भंडारा और प्रसादी वितरण
जन्मोत्सव अवसर पर विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने प्रेमभाव से भक्ति का आनंद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
भक्तों की उपस्थिति
सैकड़ों की संख्या में गुरु-प्रेमी और श्रद्धालु भक्त इस पावन अवसर पर शामिल हुए। भक्तों ने कहा कि महाराज जी के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो गया।
विशेषता
जन्मोत्सव पर वातावरण भक्तिरस में रंगा रहा। संत महात्माओं ने भक्ति, सेवा और गुरु शरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर तुलसीदास जी की पंक्ति का भाव भी याद किया गया—
“तुलसी इस संसार में पांच रत्न है सार, साध संग, सतगुरू, शरण, दया-दीन उपकार।”
इसे भी पढ़ें-आज का राशिफल, शनिवार, 20 सितम्बर 2025