श्रद्धा तिवारी की लव स्टोरी में ट्विस्ट, सार्थक से शादी करने निकली और करण से शादी कर लौट आई
मंदसौर के मंदिर में करण योगी से की शादी

इंदौर। इंदौर की 22 वर्षीय श्रद्धा तिवारी, जो 23 अगस्त को घर से लापता हो गई थी, अब सुरक्षित लौट आई है। शुक्रवार सुबह वह अपने पति करण योगी के साथ एमआईजी थाने पहुंची। पुलिस जांच में सामने आया कि श्रद्धा ने मंदसौर के मंदिर में करण से शादी कर ली।
पिता बोले- “बेटी किसी और के लिए घर से निकली थी”
श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने बड़ा खुलासा किया कि बेटी घर से सार्थक गेहलोत के लिए गई थी, लेकिन बीच में करण योगी की एंट्री हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को बहकाया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि –
“अगर बेटी दस दिन मेरे पास रहे और जिसके साथ शादी करना चाहे, मैं उसकी शादी धूमधाम से कर दूँगा।”
मंदिर में शादी का सच
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धा और करण पहले से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों ने मंदसौर के मंदिर में शादी की। हालांकि श्रद्धा के पिता का कहना है कि बेटी मानसिक रूप से शादी के लिए तैयार नहीं थी।
टीआई का खुलासा: अफेयर था सार्थक से
एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह के अनुसार श्रद्धा का अफेयर सार्थक गेहलोत से था।
- 23 अगस्त को सार्थक ने उसे रेलवे स्टेशन बुलाया था।
- लेकिन जब वह नहीं आया तो श्रद्धा गुस्से में रतलाम चली गई।
- वहां उसने ट्रेन से कूदने की कोशिश की, तभी संयोग से करण योगी मिल गया।
करण ने उसे समझाया और दोनों खरगोन, महेश्वर होते हुए मंदिर में शादी करने पहुंचे। शादी के बाद करण ने उसे अपने घर ले जाने की कोशिश की लेकिन परिवार ने स्वीकार नहीं किया। आखिरकार दोनों मंदसौर चले गए और वहीं से श्रद्धा ने पिता को फोन किया।
घरवालों का टोटका और उल्टी तस्वीर
श्रद्धा की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार ने घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी, जैसा कुछ समय पहले सोनम रघुवंशी केस में देखा गया था। परिजनों ने यहां तक घोषणा की थी कि जो भी उसे ढूंढकर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
मोबाइल घर पर छोड़ गई थी
श्रद्धा जब घर से निकली थी तो अपना मोबाइल वहीं छोड़ गई थी। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में वह पहले घर के पास और फिर एमआर-4 की ओर जाते हुए दिखाई दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने अंदेशा लगाया था कि वह उज्जैन की ओर गई होगी।