मध्य प्रदेश

शिक्षक सम्मान समारोह: सोहागपुर में शिक्षकों का हुआ सम्मान, सांसद व विधायक हुए शामिल

संवाददाता राकेश पटेल इक्का

सोहागपुर। अशासकीय शिक्षक संगठन द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल प्रांगण में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शील्ड और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

शिक्षक सम्मान

शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को सलाम

समारोह का उद्देश्य शिक्षा जगत में योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान करना और उनके कार्यों को समाज के सामने लाना था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यालय संचालक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

शिक्षक सम्मान

मुख्य अतिथि के विचार

  • सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। प्राइवेट संस्थानों के शिक्षक भी शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वयं भी शिक्षक रह चुके हैं, इसलिए वे शिक्षकों की चुनौतियों को गहराई से समझते हैं।
  • विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने अशासकीय संस्थानों के शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए घोषणा की कि क्षेत्र में एक बड़ा हाल बनाया जाएगा, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइब्रेरी और बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

शिक्षक सम्मान

विशेष सम्मान और योगदान

  • सांसद ने स्कूल संचालक अनिल गहराइयां की तारीफ की और कहा कि उन्होंने स्कूल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।
  • शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ-साथ आचार्य अमरीश गोस्वामी की लिखी पुस्तिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें शिक्षा के महत्व और शिक्षक की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई है।

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे कार्यक्रम का माहौल जीवंत और यादगार बन गया।

 

आभार व्यक्त

अध्यक्ष संदीप यादव ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान समारोह शिक्षकों को और अधिक समर्पण व उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा देगा।

 

प्रमुख अतिथि एवं गणमान्य नागरिक

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, आकाश रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, प्रदीप दुबे, घनश्याम यादव, धनीराम मौर्य, संदीप साहू, धनराज तिवारी, कमलेश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!